बेटियां सिर्फ पूजन की ही नहीं, प्रगति और सशक्तिकरण की भी हकदार : चंद्रभूषण पाण्डेय, बीईओ घुघली
महराजगंज के घुघली ब्लॉक में हुआ कन्या पूजन

बीईओ ने बेटियों को दिया सम्मान और शिक्षा का संदेश, पोषण से भी जोड़ा
महराजगंज
महराजगंज के घुघली ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय घुघली प्रथम पर मिशन शक्ति के अंतर्गत मंगलवार को एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोजन और फल वितरित किए गए।
खण्ड शिक्षा अधिकारी चंद्रभूषण पाण्डेय ने बताया कि कार्यक्रम में पारंपरिक पूजन के साथ-साथ बालिकाओं को कॉपियां, पेंसिल और अन्य स्टेशनरी सामग्री प्रदान की गई। इसका उद्देश्य बेटियों को शिक्षा से जोड़ना और उनके सर्वांगीण विकास के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार करना रहा।
कार्यक्रम का संचालन घुघली प्रथम की प्रधानाध्यापिका श्रीमती जागृति त्रिपाठी के नेतृत्व में हुआ। इस अवसर पर ब्लाक के समस्त एआरपी भी मौजूद रहे। उन्होंने कन्याओं को देवी स्वरूप मानकर पूजन किया और कहा कि बेटियां केवल परंपरा का प्रतीक नहीं हैं, बल्कि समाज की वास्तविक शक्ति हैं। जब बालिकाओं को शिक्षा, पोषण और सम्मान मिलेगा, तभी एक मजबूत और संतुलित समाज का निर्माण संभव होगा।
अधिकारियों ने यह भी कहा कि मिशन शक्ति केवल स्वास्थ्य और आहार सुधार तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे महिला सशक्तिकरण से जोड़ना आवश्यक है। कन्याओं को संसाधन उपलब्ध कराना और उन्हें शिक्षा से जोड़ना न केवल उनके व्यक्तिगत भविष्य को उज्ज्वल बनाएगा, बल्कि समाज और देश के विकास को भी नई दिशा देगा।
घुघली ब्लॉक में हुआ यह आयोजन इस बात का प्रतीक है कि नारी शक्ति को देवी मानकर सम्मानित करना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि उन्हें शिक्षा, पोषण और अवसर देकर आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी भी समाज की है। इस कार्यक्रम ने स्थानीय लोगों को यह संदेश दिया कि बेटियां बोझ नहीं, बल्कि समाज की प्रगति की आधारशिला हैं।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी घुघली चंद्रभूषण पाण्डेय ने कहा कि मिशन शक्ति का यह आयोजन घुघली ब्लॉक में महिला सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरक उदाहरण है, जिसने यह संदेश दिया गया है कि “बेटियां पूजन की ही नहीं, प्रगति और सशक्तिकरण की भी हकदार हैं।”



