यूपी

युवा कवि कृष्ण कान्त मिश्र साहित्य सौमित्र सम्मान से नवाजे गये

नई दिल्ली। साहित्य उपवन रचनाकार मंच के तृतीय वार्षिकोत्सव में आजमगढ़ के निवासी युवा कवि कृष्ण कान्त मिश्र को साहित्य सौमित्र सम्मान से नवाजा गया। यह सम्मान मंच के संरक्षक अंतरराष्ट्रीय कवि डॉ राकेश सक्सेना और मंच के अध्यक्ष कुमार रोहित रोज जी के करकमलों द्वारा दिया गया। इस युवा कवि ने अपने काव्य प्रस्तुति में पहलगाम हमले पर- घाटी हिंसा सुनकर देश विचलित हुआ… सुनाकर वाह वाही बटोरी। कार्यक्रम दिल्ली में अग्रसेन भवन,यमुना विहार के सभागार में ‘हौसलों के हमसफ़र भाग-2 पुस्तक विमोचन के साथ सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में मुरादाबाद के ख्यातिप्राप्त साहित्यकार डाॅ० महेश दिवाकर, नवोदित प्रवाह के सम्पादक रजनीश त्रिवेदी, ट्रू मीडिया के संस्थापक ओमप्रकाश प्रजापति, आकाशवाणी दिल्ली के सहायक निदेशक रामअवतार बैरवा, साहित्यकार डाॅ० राकेश सक्सेना, डाॅ० अनिल बाजपेई, पूर्व प्राचार्या साहित्यकार डाॅ० सुनीता सक्सेना, डाॅ० अशोक मधुप, डाॅ० महेश वर्मा दिव्यमणि ने अतिथि के रूप में सहभागिता की। समारोह का शुभारंभ सुधा बसोर सौम्या की सरस्वती वंदना, अंशी कमल के स्वागत गीत एवं उत्तराखंड से पधारीं सन्नू नेगी, संगीता बहुगुणा, पुष्पा कनवासी के मंगलगान से हुआ। संस्थापक कुमार रोहित रोज ने सभी अतिथियों व सुदूर प्रांतों से पधारे कवि-कवयित्रियों को पटका पुस्तक व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।
अनेक साहित्यकारों ने अपनी अपनी रचनाओं की प्रस्तुति से मुग्ध किया। संस्थापक रोहित रोज ने कृतज्ञता ज्ञापित की तथा समारोह का संचालन आर०डी०गौतम विनम्र ने किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!