डायट महराजगंज में संपूर्ण एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण मॉडल का आयोजन
शिक्षण विधियों में सुधार लाना और शिक्षकों को आधुनिक तकनीकों से अवगत कराना ही प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य : सत्येंद्र कुमार सिंह, डायट प्राचार्य

महराजगंज। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महराजगंज में प्राथमिक तथा कंपोजिट स्तर के शिक्षकों के क्षमता संवर्धन हेतु संपूर्ण एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण मॉड्यूल का प्रशिक्षण शुक्रवार से प्रारंभ है। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा उप्र प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में शिक्षण कार्य करने वाले शिक्षकों को ध्यान में रखते हुए प्रारंभिक स्तर पर सीखने के परिणाम में सुधार हेतु प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों के शिक्षकों के क्षमता संवर्धन के लिए आयोजित समेकित शिक्षण प्रशिक्षण हेतु इस संपूर्ण मॉडल का विकास किया गया है। जिसमें शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा 2023, निपुण भारत अभियान, कला एवं संगीत एकीकृत शिक्षण, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं खेल एकीकृत शिक्षण, एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठ्य पुस्तकों का समेकित प्रयोग, हिंदी भाषा शिक्षण, संस्कृत भाषा शिक्षण, उर्दू भाषा शिक्षण, नैतिक शिक्षा एवं मूल्य बोध, शिक्षण योजना व पाठ योजना निर्माण, जीवन कौशल प्रशिक्षण, अंग्रेजी भाषा शिक्षण, आकलन एवं समग्र प्रगति पत्र, गणित शिक्षण, अनुभवात्मक शिक्षण एवं पुस्तकालय प्रयोग, प्लास्टिक का उपयोगचारी शिक्षण विधियां एवं शिक्षण में आईसीटी का प्रयोग, समावेशी शिक्षा, कक्षा-कक्ष प्रबंधन व विद्यालय प्रबंधन आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इस वृहद व एकीकृत प्रशिक्षण कार्यक्रम का मूल उद्देश्य छात्रों में आलोचनात्मक सोच को प्रोत्साहित करने, मूल्यांकन, सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों को प्रेरित और सुसज्जित करना है।
कार्यक्रम के नोडल डायट प्रवक्ता सुनील कुमार भारती ने बताया कि प्रशिक्षण में शिक्षकों को नई शिक्षा नीति-2020 और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेखा (विद्यालयी शिक्षा) 2023 के बारे में जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षण विधियों में सुधार लाना और शिक्षकों को आधुनिक तकनीकों से अवगत कराना है। अस अवसर पर उप शिक्षा निदेशक, डायट प्राचार्य सत्येन्द्र कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुश्री रिद्धि पाण्डेय, वरिष्ठ डायट प्रवक्ता अभिजित सिंह आदि के मार्गदर्शन में जिले के घुघली और पनियरा ब्लाक के शिक्षकगण उपस्थित रहे।



