साहित्य

हमारे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम

सुनील कुमार "खुराना"

हमारे मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम -2 ।
श्री राम श्री राम श्री राम श्री राम ।।

सारी धरा भी हो गई पावन -2 ।
जन्म हुआ जब अयोध्या धाम ।।

प्यारा राम नाम जीवन आधार -2 ।
राम नाम लेकर बन जाते बिगड़े काम ।।

राम नाम की महिमा जग में न्यारी -2 ।
बन्दे राम नाम ले ले तू सुबह शाम ।।

राम नाम से हो जाती जग में जीत -2 ।
सब नर मुनि जन लेते जिनका नाम ।।

राम नाम शब्द जीवन डोर -2 ।
राम तेरे जीवन की डोर लेंगे थाम ।।

राम से ही सुर सरिता का जल -2 ।
राम नाम ही सबकी सांसों का दाम ।।

राम नाम लेकर पापी हो जाते पार -2 ।
तीनों लोक भी लेते जिनका नाम ।।
स्वरचित और मौलिक गीत
सर्वाधिकार सुरक्षित
सुनील कुमार “खुराना”
नकुड़ सहारनपुर
उत्तर प्रदेश भारत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!