मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया सरस मेला–2025 का शुभारंभ, ग्रामीण आजीविका को मिलेगा नया आयाम

मुनिकीरेती (टिहरी गढ़वाल)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित सरस आजीविका मेला–2025 का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल एवं धनोल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार विशेष रूप से उपस्थित रहे।

ग्राम्य विकास विभाग उत्तराखंड एवं जिला प्रशासन टिहरी गढ़वाल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह 10 दिवसीय मेला ग्रामीण उत्पादों, हस्तशिल्प, जैविक उत्पादों और स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों की आजीविका को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने मेले में ‘लखपति दीदी’ योजना का शुभारंभ किया। इसके साथ ही ग्रामोत्थान विभाग द्वारा संचालित एनआरएलएम की 12 आर्थिक गतिविधियों (कुल लागत ₹120 लाख) का लोकार्पण तथा 10 सामुदायिक आजीविका संघों (सीएलएफ) की योजनाओं (कुल लागत ₹100 लाख) का शिलान्यास किया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने जनपद टिहरी की कक्षा 11वीं और 12वीं के छात्र–छात्राओं के लिए ‘राइजिंग टिहरी’ पहल के अंतर्गत जेईई एवं नीट परीक्षा की तैयारी हेतु भौतिक विज्ञान की ऑनलाइन कोचिंग कक्षाओं का भी लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि सरस मेला ग्रामीण आत्मनिर्भरता, महिला सशक्तिकरण और स्थानीय उत्पादों के बाजारीकरण की दिशा में एक सशक्त पहल है। उन्होंने प्रदेश की दीदियों को “लखपति से करोड़पति दीदी” बनाने की दिशा में सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई।
मेले में राज्य के विभिन्न जिलों से आए स्वयं सहायता समूहों द्वारा पारंपरिक हस्तशिल्प, खाद्य सामग्री, जैविक उत्पाद और पहाड़ी व्यंजन प्रदर्शित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम मे टिहरी गढ़वाल जिलाधिकारी श्रीमती निकिता खंडेलवाल, सी• डी •ओ• -वरूणा अग्रवाल, तहसीलदार-श्री अयोध्या प्रसाद उनियाल, नगरपालिका अध्यक्ष-श्रीमती नीलम बिजल्वाण, मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री एस पी सेमवाल, खंड शिक्षा अधिकारी दीप्ति मैम,श्री आलोक गौतम,आदित्य नारायण, *श्रीमती विशम्बरी भट्ट* सुलोचना कपरूवाण ,विनोद बिजल्वाण बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, महिलाएं और युवा उपस्थित रहे।




