उत्तराखंड

AI का जितना फायदा है, उतना ही नुकसान भी

ऐ० के० सैनी

ऐ.आई. यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जो की जितना फायदेमंद है उतना ही नुकसानदायक भी है। ऐ.आई. का जितना कम उपयोग हो मानव के लिए उतना ही अच्छा होगा।

युवा मण्डल लक्सर के सरसंचालक अर्पित कुमार सैनी ने बताया कि आज के समय में ऐ.आई. की वजह से हर काम आसान हो गया है लेकिन आज कल ऐ.आई. की वजह से ज्यादातर लोग बेरोजगार हो गए हैं क्योंकि बढ़ती हुई आधुनिक तकनीक (ऐ.आई.) के चलते बेरोज़गारी भी बढ़ती जा रही है। ऐ.आई. जो कि जितना फायदेमंद है उतना ही नुकसानदायक भी है। इसके अलावा, ए.आई. सिस्टम भी हैक हो सकते हैं, गलत सूचना फैलाने में उपयोग हो सकता हैं, और आज कल चल रहे ऐ.आई. जनरेटेड फोटोज ट्रेंड के चक्कर में ना आए, आपकी पर्सनल फोटोज का भी गलत उपयोग हो सकता है। अगर अनियंत्रित हो जाएं तो मानवता के लिए खतरा भी पैदा कर सकते हैं। ऐ.आई. का जितना कम उपयोग हो उतना ही अच्छा होगा। ऐ.आई. गलत चीज नहीं है बल्कि इसका गलत उपयोग किया जा रहा हैं।
अर्पित कुमार सैनी की समस्त देशवासियों से हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि आप लोग जितना हो सके ऐ.आई. से दूर रहे, और खासकर किसी भी ऐ.आई. वेबसाइट पर अपने पर्सनल फोटोज अपलोड ना करे जिससे बाद में आपको पछतावा हो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!