
सन्दर्भ बिहार चुनाव की घोषणा
चुनाव का माहौल गरमाया है
मतदाता एक बार फिर भरमाया है
चारों ओर तरह तरह के नारों का है ज़ोर
अपनी उपलब्धियों का सभी कर रहे हैं शोर
अपने मत का मत करना दान
सोच समझ कर करना मतदान
किसी के बहकावे में मत आना
अच्छे व्यक्ति को ही हैं गद्दी तक पहुँचाना
कोई दे प्रलोभन कितना
तुम बिल्कुल मत बिकना
एक बार गद्दी पाने के बाद
अयोग्य व्यक्ति नहीं करेगा तुझे याद
यह प्रसाद नहीं है जिसे तुझे हैं बाँटना
यह वह यंत्र है जिसके माध्यम से
तुझे अच्छे बुरे में से अच्छे को हैं छाँटना
अपने मत का मत करना दान
सोच समझ कर करना मतदान
अपनी ताकत को अच्छी तरह पहचान
तेरी ताकत का सभी को हैं ज्ञान
तेरा मत हैं बहुत मूल्यवान
अपने मत का मत करना दान
सोच समझकर करना मतदान
जाति धर्म क्षेत्र के चक्कर में मत पड़ना
क्योंकि महँगाई की मार तुझे ही हैं सहना
एक बात का रखना ध्यान
तेरा मत बहुत है मूल्यवान
पवन कुमार श्रीवास्तव
प्रयागराज




