चमनलाल महाविद्यालय, लंढौरा उत्तराखंड में ‘हिंदी भाषा और व्याकरण’ पर वैल्यू एड ऑन कोर्स का सफल समापन

लंढौरा: चमनलाल महाविद्यालय, लंढौरा उत्तराखंड के हिंदी विभाग द्वारा आयोजित ‘हिंदी भाषा और व्याकरण’ विषय पर वैल्यू एड ऑन कोर्स (Value Added On Course) का सफल समापन 4 अक्टूबर को हुआ। यह कोर्स 20 सितंबर से शुरू होकर 4 अक्टूबर तक सफलतापूर्वक संचालित किया गया। जिसका उद्देश्य छात्रों को हिंदी भाषा और उसके व्याकरण की गहन जानकारी प्रदान करना था।
इस कोर्स के सफल आयोजन पर विभाग को महाविद्यालय के प्रबंध समिति के माननीय अध्यक्ष श्री रामकुमार शर्मा जी ने अपनी शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है और इस तरह के कोर्स छात्रों को अपनी भाषा के प्रति और अधिक संवेदनशील तथा जानकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुशील उपाध्याय जी ने भी इस सफल पहल के लिए अपनी शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए कहा कि हिंदी विभाग सदैव छात्रों के भाषाई कौशल को निखारने के लिए प्रतिबद्ध है और यह कोर्स इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।यह संपूर्ण वैल्यू एड ऑन कोर्स हिंदी विभाग की संयोजिका डॉ. मीरा चौरसिया के कुशल नेतृत्व और उप-संयोजक श्री आशुतोष शर्मा के सक्रिय सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। डॉ.मीरा चौरसिया ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस कोर्स के माध्यम से छात्रों ने हिंदी व्याकरण के मूलभूत सिद्धांतों और भाषा के शुद्ध प्रयोग को गहराई से समझा है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापकगण, कर्मचारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।



