अखिल भारतीय साहित्य परिषद इकाई भवानीमंडी द्वारा महर्षि बाल्मीकि जयंती पर काव्यगोष्ठी आयोजित

भवानीमंडी:-अखिल भारतीय साहित्य परिषद राजस्थान इकाई भवानीमंडी द्वारा मंगलवार रात्रि को स्थानीय रचनाकारों ने महर्षि बाल्मीकि जयंती पर काव्यगोष्ठी कर जयंती हर्षोल्लास से मनाई।रचनाकारों ने बाल्मीकि जी द्वारा रचित रामायण और भगवान श्रीराम के आदर्शों की प्रासंगिकता पर आधारित काव्यपाठ किया।
काव्यगोष्ठी का शुभारंभ सरस्वती माता के पूजन महर्षि बाल्मीकि जी के पूजन व दीप प्रज्वलन माल्यार्पण से किया गया। सभी रचनाकारों एवं गायककारो को तिलक और अक्षत लगाकर स्वागत किया गया।
काव्यगोष्ठी में कवि डॉ. राजेश पुरोहित, अरुण कुमार गर्ग, राजेन्द्र आचार्य, डॉ. अनिल गुप्ता, अमनदीप सिंह, दर्शन सिंह होरा, डॉ. फरीद खान, श्रीकांत ओझा, अक्षय भूतड़ा, आशीष जैन, कमलेश राठौर,अमनदीप सिंह,भीकम सिंह, सहित कवियों ने काव्यपाठ किया। वहीं नवीन राठौर ,ललित जांगिड़, डॉ. विष्णु सेन ,राजेश मेहरा,अनुराग तिवारी, हंसराज आसतोलिया, किशोर राठौर व महेश चौकसे ने भगवान श्रीराम के भजनों की शानदार प्रस्तुतियां दी।
इस दौरान खबर 24 चेनल के चैनल हेड लोकेश मकवाना एबीपी न्यूज़ चैनल के डायरेक्टर किशोर तंवर ।साथ ही युवराज सिंह, सुभाष सौदा व आनंद भावसार मौजूद रहे।काव्यगोष्ठी का मंच संचालन अरुण गर्ग एवं राजेन्द्र आचार्य राजन द्वारा किया गया।




