चमनलाल महाविद्यालय में त्रैमासिक महत्वपूर्ण पेरेंट्स-टीचर मीटिंग का सफल आयोजन

लंढौरा।चमन लाल महाविद्यालय, लंढौरा उत्तराखंड में 8 अक्टूबर 2025 को, त्रैमासिक बैठक (बीए, बीएससी, बीकॉम) में अध्ययनरत छात्राओं के अभिभावकों के साथ एक महत्वपूर्ण पेरेंट्स-टीचर मीटिंग का सफल आयोजन किया गया। इस बैठक में छात्राओं के माता-पिता ने बड़ी संख्या में प्रतिभाग किया।जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता और छात्राओं के समग्र विकास पर चर्चा करना था।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील उपाध्याय ने अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी के लिए आभार व्यक्त किया और महाविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि छात्रा और महाविद्यालय के बीच एक मजबूत सेतु का काम अभिभावक करते हैं। छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए घर और संस्थान दोनों का सहयोग अनिवार्य है।उन्होंने अनुशासन, नियमित उपस्थिति और परीक्षा की तैयारी पर विशेष जोर दिया।प्रबंध समिति के अध्यक्ष माननीय रामकुमार शर्मा ने अपने संबोधन में छात्राओं के शैक्षिक मार्ग में माता-पिता की निर्णायक भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा आज की शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं है, यह कौशल विकास और नैतिक मूल्यों के संचार पर भी आधारित है। प्रभारी डा मीरा चौरसिया ने बताया कि यह पेरेंट्स मीटिंग कॉलेज और अभिभावकों के बीच समन्वय और सहयोग को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुई।




