क्षेत्रीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं 11और 13 को

अम्बेडकरनगर।माध्यमिक शिक्षा विभाग,अंबेडकर नगर के तत्वावधान में क्षेत्रीय एथलेटिक्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन आगामी 11 और 13 अक्टूबर को गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर में आयोजित की जाएंगी।जिनमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु चयनित किया जाएगा।ये जानकारी क्षेत्रीय सचिव एवं रैली संयोजक प्रधानाचार्य डॉ.कप्तान सिंह ने दी है।
इस बाबत जारी विज्ञप्ति के मुताबिक उक्त क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में विकास खंड – जहांगीर गंज अंतर्गत सभी शासकीय,अशासकीय सहायताप्राप्त,वित्त विहीन और आश्रम पद्धति माध्यमिकौर इंटर कालेजों की टीमों का प्रतिभाग सुनिश्चित करने हेतु सभी प्रधानाचार्यों को पत्र भेजते हुए सूचित किया गया है।प्रधानाचार्य श्री सिंह के मुताबिक क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में सभी विद्यालयों की टीमों का प्रतिभाग होने से सभी उदीयमान खिलाड़ियों को शासन के संरक्षण में अपनी प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है।
ज्ञातव्य है कि उक्त प्रतियोगिताएं सब जूनियर,जूनियर और सीनियर संवर्ग के विभिन्न बालक एवं बालिकाओं के वर्गों में आयोजित की जाएंगी।जिनमें दौड़,गोला फेंक,चक्र प्रक्षेपण, भाला प्रक्षेपण सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों और मैराथन का आयोजन किया जाएगा।रैली का संचालन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मंडलीय अध्यक्ष डॉ.उदयराज मिश्र एवं राजेश मिश्र तथा सुधीर शुक्ल करेंगें।




