मध्य प्रदेश
ऊषा राज साहित्य अकादमी के संचालक डॉ रामशंकर चंचल ने कृतियों को भेंट कर मनाया दीप उत्सव

झाबुआ नि प्र ख्यात साहित्य साधक डॉ रामशंकर चंचल, देश विश्व में चर्चित ऊषा राज साहित्य अकादमी के संचालक हैं जिन्होंने, अपनी अकादमी की और से मित्रों को परिवार में अद्भुत बेहद सार्थक इंकलाब पब्लिकेशन बम्बई द्वारा प्रकाशित हुई अमेज़न पर उपलब्ध कृतियों को भेंट किया।

और सुकून महसूस किया भेंट करते हुए श्री वाहिद फ़राज़ अवधेश कुमार शिव प्रसाद त्रिवेदी आदि आदि को भेंट कर शुभ कामना दी
मित्रों ने सभी ने डॉ चंचल को बधाई देने के साथ गर्व महसूस किया कि डॉ चंचल ने झाबुआ जिले को विश्व पटल पर साहित्य गजत में अद्भुत मुकाम देने के साथ हिन्दी भाषा को भी गौरव सम्मान दिलाया है



