
धनतेरस का शुभ दिन प्यारा,
दीप जले आँगन-घर सारा।
लक्ष्मी-माँ की कृपा सब पर,
खिले जीवन में सुख अपार।
कुबेर देव धन दें सदा हमको,
सफलता मिले हर कदम को।
भक्ति-श्रद्धा संग हो पुण्य काम,
सुख-संपत्ति मिले, जग में हो नाम।
आँगन में दीप झिलमिल करें,
मन में भक्ति भाव बिखेरें।
हर घर में फैले प्रेम उजियारा,
धनतेरस का शुभ दिन प्यारा।
स्वास्थ्य, शांति, उन्नति का साथ,
सदा बढ़े जीवन में सौभाग्य हाथ।
सद्गुणों का दीप नित हो प्रज्वलित,
जीवन बने मंगलमय आज और रात।
धनतेरस लाए मंगल संदेश,
मिलता है, लक्ष्मी का आशीष।
लक्ष्मी-कुबेर की कृपा अपार,
माँ का आशीर्वाद है सब पर।
✍️ योगेश ग़हतोड़ी “यश”




