
शीर्षक–“धनतेरस”
कार्तिक
कृष्ण पक्ष
की त्रियोदश को
धनतेरस का त्योहार आया
सोना, चाँदी, झाडू, बर्तन, दीप
की खरीददारी करो इस शुभ अवसर।
धन्वंतरि
आरोग्य देवता
सुख समृद्धि लाएं
आयुर्वेद के जनक धन्वंतरि
रक्षा, सेवा कर कृपा बरसाए
धन, स्वास्थ्य से जीवन संवर जाए।
सजे
घर आँगन
दीप लड़ी से
रोशन सारा जग है
सनातन धर्म का उत्सव आया
मिल प्रेम का एक दीप जलाए।
श्रीमती लक्ष्मी चौहान ‘रोशनी’
कोटद्वार, उत्तराखंड




