उत्तराखंड

नेशनल कन्या इंटर कालेज खानपुर में विद्यार्थियों ने ली नशा मुक्त भारत की शपथ

पूरी दुनिया मादक द्रव्यों की लत के खतरे से जूझ रही है, जिसका विनाशकारी प्रभाव समाज के एक बड़े वर्ग पर  रहा है : डाॅ.घनश्याम गुप्ता

खानपुर(हरिद्वार)। विद्यालयों में बस्ता रहित दिवस के अवसर पर एंटी ड्रग से सबन्धित प्रतियोगिताओं के अंतर्गत नेशनल कन्या इंटर कालेज खानपुर में नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाते हुए कालेज प्रबन्धक डॉ0 घनश्याम गुप्ता ने कहा कि पूरी दुनिया मादक द्रव्यों की लत के खतरे से जूझ रही है, जिसका व्यसनी, व्यक्ति, परिवार और समाज के एक बड़े वर्ग पर विनाशकारी प्रभाव पड़ रहा है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित महिला उप निरीक्षक कल्पना शर्मा ने कहा कि देश में 6 करोड़ से ज्यादा नशा करने वाले लोग हैं नशा मुक्त भारत बनाने में युवाओं की सक्रिय भागीदारी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि नशे की लत से प्रतिवर्ष लाखों युवाओं को सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवानी पड़ती है। इतना ही नहीं उनके परिवार भी किसी न किसी रूप में प्रभावित होते हैं। उन्होंने अवयस्क विद्यार्थियों को वाहन चलाने से परहेज रखने की सलाह दी तथा यातायात नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने साइबर क्राइम रोकने के लिये भी छात्राओं को प्रोत्साहित किया।
प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने कहा कि विद्यालय को नशा मुक्त बनाने के लिए ‘‘एंटी ड्रग सेल’’ छात्राओं का मार्गदर्शन कर रही है। इस अवसर पर कला अध्यापिका वंदना जोशी ने एंटी ड्रग से संबधित पोस्टर प्रतियोगिता संम्पादित कराई।
नशा उन्मूलन व नशा मुक्त उत्तराखंड कार्यक्रम में महिला कांस्टेबल रीतु देवी, भ्ब्च् जयपाल सिंह, सीमा, सोनम, शिवानी, मनु, शिवानी, तानिया, श्वेता, करूणा, वंशिका, अन्तिमा, अनुष्का, आरती, अंशिका आदि ने मुख्य रूप से भाग लिया।
इस अवसर पर प्रमोद कुमार शर्मा, रविन्द्र कुमार, मुकेश कुमार, मीनू यादव, सविता धारीवाल, पंकज कुमार, पारस चौधरी, विजय कुमार, गायत्री, कुशमणि चौहान, सुधा रानी, बबीता देवी, संजय गुप्ता, रंजना, अखिल वर्मा, अनुराधा, रूबी देवी, विशाल भाटी, ओमपाल सिंह, सुन्दरी, बृजपाल, जावेद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!