साहित्य

जीवन पर मौत का पहरा

अरुण दिव्यांश

जन्म का मृत्यु से संबंध गहरा है ,
जीवन पे मौत का कड़ा पहरा है ।
जीवन में कभी खुशी कभी गम ,
फिर भी मानव पढ़ता ककहरा है ।।
सब कहते तन तो एक मंदिर है ,
मैं कहता हूॅं तन तो कारागार है ।
जीवन तो बना है उसी में कैदी ,
चार सिपाही खड़े चार द्वार हैं ।।
ऑंख नाक कान और ये मुख ,
जिसपर खड़े चार पहरेदार हैं ।
जिस दिन समय हो जाता पूरा ,
कैद जीवन हो जाता शिकार है ।।
कारागार की मजबूत है छावनी ,
कैदी निकल भाग सकता नहीं ।
हो गया जिस दिन समय ये पूरा ,
जाता जीवन जाग सकता नहीं ।।
मन का होता रहता उथल पुथल ,
जीवन भर मन का ये उद्गार है ।
भजन कर लो या गाली दे लो ,
जाना तो एक दिन उस पार है ।।

अरुण दिव्यांश
छपरा ( सारण )
बिहार ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!