
ये
पर्व
पावन
चार दिन
का त्योहार है
आओ आओ घर
मेरे छठी मईया
ये
माह
कार्तिक
शुक्ल पक्ष
षष्ठी तिथि को
मनाया जाता है
लोक आस्था का पर्व
माँ
छठी
मैया को
समर्पित
आत्मसंयम
और प्रकृति के
सम्मान का प्रतीक
ये
छठ
केवल
पूजा पर्व
नही वरन्
कृतज्ञता और
स्वच्छता का पर्व है
हे
छठी
मईया
झोली भर
खुशियाँ देना
अटल सुहाग
स्नेह आशीष देना
श्रीमती लक्ष्मी चौहान ‘रोशनी’
कोटद्वार, उत्तराखंड




