दिल्ली NCR
NJA की पहल: पत्रकारिता प्रशिक्षण अब होगा सर्वसुलभ

नई दिल्ली।
नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (NJA) ने पत्रकारिता प्रशिक्षण को देशभर में व्यापक और सर्वसुलभ बनाने की नई पहल शुरू की है।
इस अभियान के तहत एनजेए ने संवाद, सूचना, पत्रकारिता और एडवोकेसी से जुड़े संस्थानों व संगठनों से सहयोग और सुझाव आमंत्रित किए हैं।
संगठन का उद्देश्य है — प्रत्येक जिले और प्रखंड स्तर तक व्यावहारिक पत्रकारिता प्रशिक्षण पहुँचाना, ताकि युवा पत्रकार समाज में रचनात्मक बदलाव के वाहक बन सकें।
एनजेए का कहना है कि पत्रकारिता केवल पेशा नहीं, बल्कि समाज सेवा का माध्यम है।
संपर्क: 📧 njaofficedesk@gmail.com




