यूपी

काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच  की गोष्ठी में साहित्यकारों हंस राज हंस व डॉ शिवेश्वर पाण्डेय का सम्मान 

वाराणसी। काशी काव्य गंगा साहित्यिक मंच पंजीकृत, वाराणसी की साप्ताहिक 176 वीं गोष्ठी गुरूवार को  श्रीवास्तव म्युचुअल फंड, नियर हरिनगर चन्दुआ छित्तुपुरा में हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाई गई। इस गोष्ठी की अध्यक्षता इलाहाबाद से पधारे वरिष्ठ कवि हंस राज हंस ने की , मुख्य अतिथि देहरादून से पधारे वरिष्ठ कवि व सम्पादक डॉ शिवेश्वर दत्त पाण्डेय रहे। जबकि संचालन शैलेंद्र कुमार अमबष्ट ने किया।

इस कार्यक्रम में हंस राज हंस व डॉ शिवेश्वर दत्त पाण्डेय को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्था के अध्यक्ष भुलक्कड़ बनारसी ने अपने स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत व अभिनन्दन किया, तदोपरान्त सरस्वती बन्दना राम जतन पाल ने कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।
आज की गोष्ठी में उपस्थित कवियों और शायरों में हास्य व्यंग्य कवि भुलक्कड़ बनारसी, जयप्रकाश मिश्र धानापुरी, शैलेंद्र अमबष्ट, आशिक बनारसी, खलील अहमद राही, अकरम रेवसवी,हंस राज हंस, डॉ शिवेश्वर दत्त पाण्डेय, दिनेश दत्त पाठक, राम जतन पाल, टीकाराम आचार्य,मोहकम बनारसी, अरूण कुमार, सत्यनारायण जी इत्यादि रहे। आज की गोष्ठी में सभी रचनाकारों ने एक से बढ़ कर एक रचना का काव्य पाठ किया।
आज की गोष्ठी में संस्था के महासचिव शायर गोपाल केशरी के पुत्री की असमय मृत्यु पर दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति हेतु भगवान से प्रार्थना किया गया।
अंत में धन्यवाद ज्ञापित संस्था के अध्यक्ष भुलक्कड़ बनारसी ने किया उसके उपरांत अल्पाहार के बाद गोष्ठी को विश्राम दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!