डॉ. सत्या टॉक शो में आदरणीया रमा गर्ग जी की पुस्तक “कर लो दुनियाँ मुट्ठी में ” साहित्य विमर्श
डॉ. सत्य प्रकाश पाण्डेय
कल की चर्चा डॉ. सत्या टॉक शो में आदरणीया रमा गर्ग जी की पुस्तक “कर लो दुनियाँ मुट्ठी में ” साहित्य विमर्श बहुत ही प्रेरणादायक रही। वर्षों से जुड़ा हुआ यह परिवार एक सुखद अनुभूति किया है जिसका माध्यम बनने का सौभाग्य मुझ अकिंचन दास को मिला।
आप सभी के स्नेह से महामना (BHU के संस्थापक) के आशीर्वाद को लेकर आप के साथी ने वाराणसी में “महामना अटल मेला 2025” का आयोजन “भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी” के जन्म दिवस और “भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई, पूर्व प्रधानमंत्री जी के जन्म जयंती” के उपलक्ष्य में आगामी 25 दिसंबर (26 दिसंबर ) को रखा है।
उपरोक्त कार्यक्रम में भारतीय राज्यों से तीस से अधिक साथी आने की सहमति दे चुके हैं। आप यदि काशी में विश्वनाथ जी, माँ गंगा का दर्शन इत्यादि भी करने के लिए आगमन करने की सोचेंगे तो आपका आगमन काव्य पाठ और पुस्तक मेले का आयोजन के संग संग दर्शन पूजन हेतु भी बन कर अत्यंत मनोहारी हो जाएगा।
अतः हमें विश्वास है कि आप जरूर आएंगे, और अपने काव्य पाठ से हम सबको परिचित कराएँगे।
दिनांक : 26 दिसंबर 2025
स्थान : वाराणसी उत्तर प्रदेश
कार्यक्रम : महामना अटल मेला (काव्य समागम एवं पुस्तक विमोचन, पुस्तक मेला इत्यादि )
रजिस्ट्रेशन एक दो दिन में भर जाएगा अतः जितनी जल्दी हो सके सूचित कीजियेगा
संपर्क सूत्र : 9415812128
डॉ. सत्य प्रकाश पाण्डेय
वैज्ञानिक, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय



