राष्ट्र विभूति सम्मान से सम्मानित हुआ संस्कारशाला परिवार

रुड़की (उत्तराखंड) दिनांक- 2 नवंबर 2025 को राष्ट्र विभूति सम्मान समारोह का आयोजन फानिक्स यूनिवर्सिटी में संपन्न किया गया। यह आयोजन योगेश शिक्षा कला संस्कृति एवं पर्यावरण उत्थान ट्रस्ट एवं फोनिक्स यूनिवर्सिटी रुड़की के संयुक्त तत्वाधान में यादवेंद्र नाथ शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से संपन्न किया गया।
इसमें भारत देश के लगभग सभी राज्यों से 150 राष्ट्रीय स्तर की विभूतियां चयनित की गई थी। जो कि शिक्षा, कला, पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक सामाजिक उत्थान अलग-अलग क्षेत्र में कार्य करते हैं । आयोजक महोदय संजय वत्स जी ने बताया कि यह कार्यक्रम एक विशेष प्रकार का अनुभव है जब सारे राष्ट्र के महान विभूतियां एक मंच पर आमंत्रित की गई है।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम कुलपति डॉक्टर मनीष पांडे जी ,अध्यक्ष श्री जन्मेजय जी, सचिव श्रीमती सुमन चौहान जी और कार्यक्रम के सहयोग से संजय वत्स जी , प्रौढ शिक्षा पूर्व निदेशक प्रिया जाडू जी अध्यक्ष जी चैरब जैन जी के द्वारा संयुक्त रूप से दीपक प्रज्वलित किया गया ।इसके बाद सरस्वती वंदना और गणेश वंदना फोनिक्स यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं के द्वारा किया गया तत्पश्चात विभूतियां के द्वारा काव्य पाठ और काव्य रचनाओं का वाचन किया गया उसके बाद भारतवर्ष के प्रत्येक राज्य से लगभग 150 से अधिक विभूतियों का सम्मान किया गया इस अवसर पर ऋषिकेश से संस्कारशाला परिवार के संस्थापक अध्यक्ष डॉ सन्तोष व्यास, डॉ बिशम्बरी भट्ट, डॉ रचना कुंदनानी, समाजसेवी श्रीमती सुशीला सेमवाल डॉ सविता रतूड़ी, डॉ प्रियंका भट्ट, डॉ रश्मि पैन्यूली,श्रीमती सिद्धि डोभाल, डॉ भगतराम विज्ल्वाण, डॉ सिमरन कुंदनानी,श्रीमती शकुंतला व्यास श्री रमेश चंद्र उनियाल डॉ भगत सिंह राणा हिमाद, समाजसेवी नवीन कुंदनानी, श्रीमती प्रमिला बिजल्वाण, गीता मनीषी अमृत जी राष्ट्रीय विभूति सम्मान से सम्मानित किए गए।
डॉ सन्तोष व्यास ने योगेश शिक्षा,कला संस्कृति एवं पर्यावरण उत्थान ट्रस्ट, फोनिक्स यूनिवर्सिटी एवं डॉ यादवेंद्र नाथ शर्मा मेमोरियल ट्रस्ट एवं आयोजक मंडल और संयोजक संजय वत्स का आभार व्यक्त किया।




