यूपी

अमेठी में डीआरपी चयन प्रक्रिया पर गंभीर सवाल, बिना आधिकारिक सूचना फोन से बुलावा — जांच की मांग

अमेठी/लखनऊ/उत्तरप्रदेश/
नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन (NJA) के राष्ट्रीय महासचिव के.आर. सिंह ने उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (UPSRLM) के अमेठी जिले में आयोजित की जा रही डीआरपी (District Resource Person) चयन प्रक्रिया पर गंभीर अनियमितताओं की ओर संकेत करते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

श्री सिंह ने बताया कि अमेठी जिले में डीआरपी चयन हेतु प्रस्तावित लिखित परीक्षा की जानकारी अभ्यर्थियों को किसी आधिकारिक ईमेल या सार्वजनिक सूचना माध्यम से नहीं दी गई, बल्कि केवल मोबाइल फोन कॉल के माध्यम से एक दिन पहले (गुरुवार) सूचित कर शुक्रवार को परीक्षा में उपस्थित होने के लिए कहा गया।

उन्होंने कहा कि दूरस्थ जनपदों से आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इतनी अल्प सूचना पर परीक्षा में पहुंचना संभव नहीं है। यह प्रक्रिया पारदर्शिता पर प्रश्नचिह्न लगाती है।

इस संबंध में जब एनजेए महासचिव द्वारा अमेठी जिले के अधिकारियों एवं ऑपरेटर आदित्य कुमार सैनी तथा मो. मुस्लिम से संपर्क कर जानकारी ली गई तो उन्होंने टालमटोल रवैया अपनाया और कई महत्वपूर्ण प्रश्नों पर उत्तर देने से बचते हुए फोन कॉल समाप्त कर दी।

श्री सिंह ने कहा कि जब चयन प्रक्रिया पहले से ही “तय” या “पूर्व निर्धारित” प्रतीत हो रही है, तो यह परीक्षा मात्र औपचारिकता और आम युवाओं को भ्रमित करने का माध्यम बनकर रह गई है। यह न केवल पारदर्शिता की भावना के विपरीत है बल्कि संभावित आर्थिक दोहन का भी संकेत देती है।

नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उत्तर प्रदेश आजीविका मिशन मुख्यालय से की है तथा इस प्रकरण की जानकारी माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) केंद्र को भी भेजी जा रही है ताकि संबंधित अधिकारियों पर उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!