मुकेश कुमार दीक्षित “शिवांश” बने — दिव्य गंगा सेवा मिशन साहित्यिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष

सम्भल। वैष्णो विहार कॉलोनी, चंदौसी में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. रीता सिंह के आवास पर दिव्य गंगा सेवा मिशन, हरिद्वार (उत्तराखंड) के तत्वावधान में “निर्मल गंगा” एवं आध्यात्मिक विषय पर एक काव्य समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर दिव्य गंगा सेवा मिशन के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. शिवेश्वर् दत्त पांडे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिव्य गंगा सेवा मिशन साहित्यिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक श्री अतुल कुमार शर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में शिशु मंदिर, संभल के प्रधानाचार्य श्री शिव शंकर शर्मा उपस्थित रहे।
मिशन के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. शिवेश्वर् दत्त पांडे ने दिव्य गंगा सेवा मिशन की ओर से चंदौसी के सुप्रसिद्ध कवि एवं अध्यापक श्री मुकेश कुमार दीक्षित “शिवांश” को साहित्यिक प्रकोष्ठ का प्रदेश अध्यक्ष, डॉ. रीता सिंह को महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश उपाध्यक्ष, तथा श्री दिनेश पाल सिंह “दिलकश” को जनपद संभल के जिला अध्यक्ष पद हेतु मनोनीत किया।
इस दौरान कार्यक्रम में अनेक गणमान्य व्यक्ति, कवि एवं साहित्यकार उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन श्री दिनेश पाल सिंह “दिलकश “ने किया।



