हिन्दी साहित्य समिति ने साहित्य सेवा हेतु मुकेश कुमार दीक्षित ‘शिवांश’ को किया सम्मानित

जनपद बदायूं के बिल्सी नगर में हिन्दी साहित्य समिति के बैनर तले द्वि-दिवसीय अखिल भारतीय मंजरी काव्योत्सव 2025 का आयोजन किया गया, जिसमें चंदौसी के कवि व अध्यापक मुकेश कुमार दीक्षित ‘शिवांश’ को स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इनके अलावा देश के विभिन्न राज्यों से आए वरिष्ठ साहित्यकारों को भी समिति द्वारा सम्मानित किया गया है।
कार्यक्रम में उत्तराखंड से दि ग्राम टुडे के समूह संपादक डॉ. शिवेश्वर दत्त पांडेय, गोरखपुर से वरिष्ठ साहित्यकार नंदलाल मणि त्रिपाठी, सम्भल से दिव्य गंगा सेवा मिशन के राष्ट्रीय संरक्षक अतुल कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश उपाध्याय, दिल्ली से प्रदीप मिश्रा अजनवी को विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर संस्थापक अचिन शर्मा ‘मासूम’, अध्यक्ष विष्णु असाबा, मीडिया प्रभारी प्रशांत जैन, दिनेश पाल सिंह, विकास मिश्रा, शांति राणा शांति, डॉ. रंजीत शर्मा ‘रंग’ तथा अन्य अनेक साहित्यकार एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।



