
चलते रहो आगे बेटा, सपनों को दो आकार,
जन्मदिन तुम्हारा लाए खुशियाँ हर बार।
मम्मी-पापा का गर्व,हो
और हमारा सम्मान,
ईश्वर रखे सदा तुम्हें
खुश, बस यही अरमान।
तेरी मुस्कान से ही घर में रौशनी छा जाती है,
तेरी छोटी-सी जीत भी दिल को खुशियाँ दे जाती
मेहनत की राह चुनना, हौसले को रखना संभाल,
जन्मदिन मुबारक हो तुम्हे,
जीवन में रहे खुशिया अपार
-पूनम त्रिपाठी
गोरखपुर ✍️




