नयापुरा माकनी में आयोजित बाल आनंद मेले में बच्चों ने सीखें रचनात्मक कार्य
खरीद -बिक्री से जाना इकाई -दहाई-सैकड़ा,लेन -देन का तरीका प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित किया

नागदा (धार) बाल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय नयापुरा माकनी परिसर में भव्य आनंद मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बच्चों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बाल आनंद मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता, उत्साह ,लेन – देन,क्रय -विक्रय और टीम भावना को प्रोत्साहित करना था। मेले में विभिन्न रोचक स्टॉलों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई, जिनमें खानपान, हस्तकला, खेल-कूद, चित्रकला,आदि शामिल थे। बच्चों ने स्वयं द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को प्रदर्शित किया, जिससे उनके आत्मविश्वास और उद्यमिता को बढ़ावा मिला।
आनंद मेले में रिंग थ्रो, गुब्बारा फोड़, क्विज़, पेंटिंग प्रतियोगिता, म्यूज़िकल चेयर जैसे मनोरंजक खेलों में बच्चों ने भरपूर आनंद लिया। सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली छात्रा इसिका डाबर ,आयसा वर्मा के साथ प्रतिभागी विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक गोपाल कौशल ने बाल दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने, रचनात्मक सोच विकसित करने और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती सीमा तिवारी आयोजन को सफल बनाने के लिए अभिभावकों, विद्यार्थियों और समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरा आयोजन हर्ष, उल्लास और बाल सुलभ उमंग से सराबोर रहा, जिसने बाल दिवस को यादगार बना दिया।।




