साहित्य

शून्य से शिखर

शशि कांत श्रीवास्तव


शून्य से शिखर तक
सफर जारी है ,
संकल्प और इच्छा शक्ति की
उड़ान के संग ,
ये नीला व्योम है बादलों के संग
या ..,
नीला सागर जो ऊँची लहरों संग
पर्वत की ऊंचाई को नाप रहा है
शून्य से शिखर तक ,
चल पड़ा हूँ फतह करने को
उस ऊँचे पर्वत शिखर को
बुलंद हौसलों के संग
शून्य से शिखर तक ,
डिगा न सकेंगी हमें
ऊँचाइयां उसकी
डरा न सकेंगी हमें
ये सागर की लहरें
करके रहेंगे हम फतह
उस पर्वत की चोटी को
शून्य से शिखर तक का
सफर जारी है …. ||

शशि कांत श्रीवास्तव
डेराबस्सी मोहाली ,पंजाब

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!