सिकासा रायपुर के सीए छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण

रायपुर, । सिकासा (चार्टर्ड अकाउंटेंट्स स्टूडेंट्स एसोसिएशन) रायपुर शाखा के सीए छात्रों ने आज गोदावरी पावर एंड इस्पात लिमिटेड ( जीपीआईएल) का शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण किया।इसका मकसद था छात्रों को पढ़ाई के साथ-साथ असली उद्योग का अनुभव देना था ताकि सीए छात्र पढ़ाई और असली उद्योग के कामकाज के बीच का अन्तर समझ सके। इस शैक्षणिक भ्रमण से सीए छात्रों को किताबों में पढ़ी चीज़ों को असल में समझने और देखने का मौका मिला। पीयूष वर्मा द्वारा आयोजित इस भ्रमण में सीए ऋषिकेश यादव ने छात्रों का मार्गदर्शन किया।

सीए छात्रों ने प्रत्यक्ष देखा कि जीपीआईएल में किस तरह कच्चे लौह अयस्क से पेलेट, फिर स्पंज आयरन और आखिर में स्टील बिलेट तैयार किए जाते हैं।
दौरे का सबसे खास हिस्सा था सवाल जवाब का सत्र, जहाँ छात्रों ने कंपनी के अनुभवी विशेषज्ञों से बातचीत की। इनमें से कई विशेषज्ञों के पास 30 साल से भी ज्यादा का अनुभव था। उन्होंने निर्माण और बिजली उद्योग से जुड़ी तकनीकी, वित्तीय और रोज़मर्रा की चुनौतियों के बारे में सरल तरीके से बताया। यह शैक्षणिक औद्योगिक भ्रमण बहुत सफल रहा और छात्रों ने इसमें बड़ी दिलचस्पी दिखाई।



