संपादकाचार्य पंडित रुद्रदत्त शर्मा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

धामपुर। धामपुर पत्रकार संघ एवं उत्तर प्रदेश युवा साहित्यकार संघ के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को शिवाजी पार्क स्थित संपादकाचार्य पंडित रुद्रदत्त शर्मा पुस्तकालय में उनकी पुण्यतिथि पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संपादकाचार्य पंडित रुद्रदत्त शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। उपस्थित पत्रकारों, साहित्यकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनके व्यक्तित्व, कृतित्व एवं पत्रकारिता जगत में दिए गए अमूल्य योगदान को स्मरण करते हुए भावपूर्ण शब्दों में श्रद्धांजलि व्यक्त की। सभा में वक्ताओं ने कहा कि पंडित रुद्रदत्त शर्मा न केवल धामपुर की पत्रकारिता के आधार स्तंभ थे, बल्कि साहित्य और समाज सेवा के माध्यम से उन्होंने पीढ़ियों को दिशा देने का कार्य किया। उनकी निष्ठा, निष्पक्षता और सत्य के प्रति अटूट प्रतिबद्धता आज भी पत्रकारों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उपस्थित सभी सदस्यों ने उनके पदचिन्हों पर चलकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का संकल्प दोहराया।कार्यक्रम में दिनेशचन्द्र अग्रवाल नवीन, हरिकांत शर्मा, डॉ. अनिल शर्मा ‘अनिल’, सचिन अग्रवाल, भूपेन्द्र शर्मा सोनू, शरद राजवंशी, नवचेतन शर्मा, सुमित शर्मा, दिनेश प्रजापति, अंकित अग्रवाल, नीरज प्रजापति, रोमियो मयूर सहित अनेक गणमान्य पत्रकार उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर उनके आदर्शों को आगे बढ़ाने और पत्रकारिता की गरिमा को कायम रखने का संकल्प लिया। श्रद्धांजलि सभा शांति और सौहार्द के वातावरण में सम्पन्न हुई।




