यूपी
जौहर श्रद्धांजलि समारोह में कवि सम्मेलन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

आज संभल के पवांसा नगर में यहाँ की 277 वीरांगनाओं द्वारा किए गए जौहर की याद में एक जौहर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में चंदौसी के कवि सम्मेलन समूह के कवियों को आमंत्रित किया गया था, जिसमें चंदौसी के कवि व साहित्यकार एवं दिव्य गंगा सेवा मिशन के साहित्यिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार दीक्षित ‘शिवांश’ ,जिला अध्यक्ष दिनेश पाल सिंह दिलकश, शांति राणा, शांति अमित श्याम ने कविता पाठ किया।
कार्यक्रम में जौहर शिशु मंदिर व अन्य विद्यालयों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस अवसर पर जौहर ट्रस्ट पवांसा,संभल के अध्यक्ष ठाकुर ज्ञानेंद्र पाल सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।




