अंतर्राष्ट्रीय फायकू दिवस पर कल बिजनौर में होगा भव्य आयोजन

बिजनौर । अंतर्राष्ट्रीय फायकू दिवस के अवसर पर फायकू विश्वविद्यापीठ के तत्वाधान में कल 21 नवम्बर को बिजनौर में भव्य साहित्यिक समारोह आयोजित किया गया है । इस अवसर पर फायकू वाचस्पति उपाधि अलंकरण समारोह मुख्य आकर्षण रहेगा, जिसमें फायकू विधा में उल्लेखनीय योगदान देने वाले साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. पंकज भारद्वाज ने बताया कि फायकू, अपनी विशिष्ट 4-3-2 शब्द संरचना के कारण, आज की तेज़ रफ्तार अभिव्यक्ति शैली का सशक्त माध्यम बन चुका है। उन्होंने कहा कि फायकू दिवस पर आयोजित यह कार्यक्रम विधा के वैश्विक विस्तार और इसके रचनात्मक महत्व को रेखांकित करेगा। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध साहित्यकार नरेश सिंह नयाल उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में फायकू विधा के पर्वतक अमन त्यागी की गरिमामयी उपस्थिति विशेष महत्व रखती है। उन्होंने फायकू को भारतीय काव्य जगत में स्थापित करने के निरंतर प्रयास किए हैं।
इसके साथ ही दि ग्राम टुडे के समूह सम्पादक डाॅ. शिवेश्वर पाण्डेय, वरिष्ठ कवि डाॅ. अनिल शर्मा ‘अनिल’, साहित्यकार पवन कुमार सूरज, रचनाकार सतेन्द्र शर्मा ‘तरंग’, कवि प्रमोद शर्मा ‘प्रेम’ सहित बड़ी संख्या में प्रतिष्ठित फायकूकार और साहित्यप्रेमी देशभर से इस आयोजन में भाग लेने पहुंचेंगे।
कार्यक्रम के दौरान फायकू की संरचना, उसकी संवेदनात्मक प्रभावशीलता तथा वर्तमान साहित्यिक परिदृश्य में उसकी बढ़ती प्रासंगिकता पर विचार-परिचर्चा भी होगी। आयोजकों के अनुसार विविध प्रदेशों से आ रहे फायकूकार अपने ताज़ा फायकू प्रस्तुत करेंगे, जिससे समारोह नवाचार, सृजनशीलता और साहित्यिक संवाद का महत्त्वपूर्ण मंच बनेगा।
यह आयोजन फायकू विधा के विस्तार और प्रतिष्ठा को नई दिशा प्रदान करेगा।




