मध्य प्रदेश
ख्यात वकील श्री जगदीश चंद्र नीमा से हुई अद्भुत भेंट,डॉ रामशंकर चंचल की

झाबुआ नि प्र ख्यात साहित्य साधक डॉ रामशंकर चंचल ने आज शहर के चर्चित सेवानिवृत वकील जगदीश चंद्र नीमा जी से भेंट कर सुखद किया इसी अवसर पर लता नीमा उनकी पत्नी और परिवार के पुत्र संजय नीमा, अंतिमा नीमा और पोते उज्जवल नीमा भी उपस्थित थे
एक सार्थक सृजन, साहित्य चर्चा पर लंबी बात चीत हुई पोते उज्जवल नीमा ने अपनी नई कविता सुनाई और डॉ रामशंकर चंचल ने भी रचनाओं के समय सृजन और सृजन ऊर्जा पर सार्थक उम्दा विचार रखें
अन्त में डॉ रामशंकर चंचल ने अपनी ताज़ा कृतियों को भेंट कर सुखद अनुभव किया ख्यात एडवोएट जगद्गुरु जी नीमा ने डॉ रामशंकर चंचल की विश्व चर्चित कृतियों को
झाबुआ का गौरव बताती हूं बेहद हर्ष
व्यक्त किया



