
1- आए दिन बहार के,
फूल लाया हू़ं,
तुम्हारे लिए ।
2- अभी दिल भरा नहीं,
मैं कहना चाहूंगा,
तुम्हारे लिए।
3- तुम सुनना ध्यान से,
मैं जो कहूंगा,
तुम्हारे लिए।
4- माना की बदला जमाना,
मैं नहीं बदला,
तुम्हारे लिए।
5- चलो बाहर चलते हैं,
कार्यक्रम बनाया है,
तुम्हारे लिए।
6- तुम हसीन मैं जवान,
मैं सोचता हूं,
तुम्हारे लिए।
7- चांद भी आया आज,
कुछ कहने को,
तुम्हारे लिए।
8- गहने वो जरूर पहनना,
जो मंगाए मैने,
तुम्हारे लिए।
9- बहुत सुंदर मौसम में,
एक कविता लिखूंगा,
तुम्हारे लिए।
10- त्योहारों के मौसम में,
मैं सजाऊंगा दीपावली,
तुम्हारे लिए।
संजय प्रधान
देहरादून।



