
फिल्म दुनिया की
अद्भुत क्षति
मानवता का मसीहा
सदाबहार फिल्म
कलाकार धर्मेंद्र जी का
निधन
सचमुच एक युग का अंत
सदा प्रसन्न होकर जीने वाला
सेंकड़ों अमर फिल्म से
सालों तक देश की
जनता का मनोरंजन करने वाले
अद्भुत अभिनय से
दिलों में राज करते हुए
चले जाना
अच्छा तो नहीं लगता है
पर सत्य .सत्य है
सदियों जिंदा रहेगी
उनकी कला. सहज और स्वाभाविक
अभिनय और मानवीय मूल्यों की
दस्तक
वंदनीय है
सत्त सत्त प्रणाम करता है
हम सब भारतीय
दिल से
डॉ राम शंकर चंचल
झाबुआ मध्य प्रदेश




