उत्तराखंड

ड्राईंग कम्पीटीशन में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने वाली छात्राओं का अभिनंदन

नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर की 18 छात्राओं को गोल्ड 10 छात्राओं को सिल्वर तथा 09 छात्राओं को मिला ब्रांज मेडल

खानपुर! मुंबई की सुप्रतिष्ठित संस्था रंगोत्सव सैलीब्रेशन की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ड्राईंग कम्पीटीशन में नेशनल कन्या इण्टर कालेज, खानपुर की 18 छात्राओं को गोल्ड 10 छात्राओं को सिल्वर तथा 09 छात्राओं को ब्रांज मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किये जाने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी विजयी छात्राओं का स्वागत किया गया। 18 छात्राऐं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करेंगी।

कालेज प्रबंधक डॉ0 घनश्याम गुप्ता व प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने संयुक्त रूप से बताया कि कला अध्यापिका वन्दना जोशी द्वारा मुम्बई की सुप्रतिष्ठित संस्था रंगोत्सव सैलीब्रेशन की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ग्रीटिंग कार्ड, हैंड राईटिंग, कलरिंग, कोलाज मेकिंग, स्कैचिंग, कार्टून मेकिंग कम्पीटिशन में 101 छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया था जिनमें से 18 छात्राओं ने स्वर्ण पदक, 10 छात्राओं ने रजत पदक व 09 छात्राओं ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय, क्षेत्र व प्रदेश का नाम रोशन किया है।
स्वर्ण पदक विजेता मीनाक्षी, प्रियांशी, सलौनी, अक्षी काम्बोज, सायना असंारी, खुशी, अंशिका, रितिका, कार्तिकू देव, निधि, प्रगति, जाहनवी, शिवानी, रूचि, वंशिका, किट्टू, आयशा असंारी तथा रजत पदक विजेता मानसी, प्रियांशी, छवि, अनुष्का चौधरी, कशिश, दिव्या, ज्योति, मुस्कान, वंशिका, गुरूप्रीत कौर और कांस्य पदक विजेता राखी, रश्मि, अंशु पंवार, सलौनी, रितिका, आरती, कार्तिकू देवी, अंशिका, कशिश को विद्यालय प्रबंधन द्वारा प्रार्थना सभा में सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही कलरिंग- में प्रियांशी, अंशिका भारद्वाज, कार्तिकु देव, शिवानी, हैडरांटिंग- में वंशिका, अनुष्का चौधरी, ज्योति, अंशु पंवार, कार्तिकु देव, कोलाज- में आरती, कार्टून मैंकिंग- में साईना अंसारी, स्केचिंग-में अंशिका, दिव्या, कशिश, ग्रीटिंग कार्ड- में राखी, गुरप्रीत कौर, आईशा, राजिया आदि छात्राओं को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु शुभकामनाऐं दी गयी।
रंगोत्सव सैलीब्रेशन द्वारा कला अध्यापिका वंदना जोशी, प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता तथा प्रबंधक डॉ0 घनश्याम गुप्ता को स्मृति चिहन भंेटकर कला के प्रति छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिये विशेष रूप से सम्मानित किया गया। डॉ0 पारस चौधरी के संचालन में आयोजित सम्मान समारोह में प्रधानाचार्य बलराम गुप्ता ने कहा कि विगत एक दशक से भी अधिक समय से स्कूली बच्चों को कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर यह सम्मान नियमित रूप से प्राप्त हो रहा है जो उनके विद्यालय के लिये गौरव की बात है। उन्होंने स्पष्ट किया कि भविष्य में भी कला सम्बन्धी प्रतियोगिताओं में छात्राओं को प्रतिभाग कराने का सिलसिला अनवरत रूप से जारी रहेगा।
इस अवसर पर मीनू यादव, सविता धारीवाल, पंकज कुमार, मिनाक्षी, गायत्री, सुधा रानी, बबीता देवी, संजय गुप्ता, डॉ0 रजंना, नूतन, अनुराधा, वन्दना जोशी, रूबी, सोमेन्द्र सिंह पंवार, अमित कुमार, विशाल कुमार, ओमपाल सिंह, बृजपाल, अशोक कुमार, सुन्दरी, जावेद आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!