बिहार

एमयू बोधगया के 22वें दीक्षांत समारोह में रवि प्रकाश को मिली अंग्रेजी में पीएचडी की उपाधि

डॉ रवि प्रकाश को प्रदान की गयी पीएचडी की उपाधि शब्दवीणा परिवार के लिए गौरव का विषय: डॉ रश्मि

गया जी। राष्ट्रीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘शब्दवीणा’ की राष्ट्रीय समिति के सदस्य एवं स्नातकोत्तर अंग्रेजी शिक्षक के रूप में कार्यरत रवि प्रकाश को 25 नवंबर, 2025 को मगध विश्वविद्यालय, बोधगया के 22वें दीक्षांत समारोह में कार्यक्रम अध्यक्ष कुलाधिपति सह राज्यपाल आरिफ़ मोहम्मद ख़ान, विशिष्ट अतिथि राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डॉ शशि प्रताप शाही, कुलसचिव प्रो डॉ बिनोद कुमार मंगलम सहित मंचासीन गणमान्य अतिथियों, एम. यू. एवं अंगीभूत कॉलेजों के प्रशासनिक अधिकारियों व विभिन्न विभागों के प्रोफेसरों की गरिमामयी उपस्थिति में अंग्रेजी विषय में ‘डॉक्टर अॉफ फिलॉसफी’ की उपाधि प्रदान की गयी। शब्दवीणा की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि डॉ रवि प्रकाश को पीएचडी की यह उपाधि “ह्यूमनिज्म इन द मेजर नॉवेल्स अॉफ मुल्क राज आनंद एंड अरुंधति रॉय: ए कम्पैरिटिव स्टडी” विषय पर रिसर्च थीसिस के लिए प्रदान की गयी है।

रवि प्रकाश की इस शैक्षणिक उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए उनकी पीएचडी सुपरवाइजर तथा मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग की पूर्व अध्यक्ष प्रो डॉ सरिता वीरांगना, मगध विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग के अध्यक्ष प्रो डॉ नीरज कुमार, गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रो डॉ सीमा पटेल, डॉ संजय कुमार, डॉ अल्का मिश्रा, प्रीति शेखर, डॉ प्रमिला कुमारी, डॉ सपना पांडे, पी. के. मोहन, अश्विनी कुमार के साथ ‘शब्दवीणा’ की राष्ट्रीय, प्रदेश व विभिन्न जिला समितियों के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भी हार्दिक बधाइयाँ दी हैं। डॉ रश्मि ने शब्दवीणा के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री के रूप में पदस्थ डॉ रवि की इस शैक्षणिक एवं साहित्यिक उपलब्धि को शब्दवीणा परिवार के लिए भी गौरव का विषय बताया है। साथ ही, उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामना की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!