मध्य प्रदेश
प्रतिदिन दो हजारों बधाई दी जा रही है डॉ राम शंकर चंचल को मसीहा कृति पर

मध्यप्रदेश के झाबुआ आदिवासियों की नगरी में जन्म लिया डॉ राम शंकर चंचल की अद्भुत कृति मसीहा जो इन्कलाब पब्लिकेशन बंबई द्वारा
प्रकाशित हुईं हैं और विश्व पटल पर दस्तक दे छाई हुई है सम्पूर्ण भारत सहित विश्व धरा पर प्रतिदिन हजारों बधाई दी जा रही हैं डॉ राम शंकर चंचल जी को. धन्य धरा झाबुआ की
जहां विश्व चर्चित साहित्य साधक का जन्म हुआ जो आज किसी परिचय का मोहताज़ नहीं है


