कल्पकथा परिवार द्वारा गीता श्री साहित्य भारती परिषद के मंच पर राजनारायण गुप्ता कैमी का सम्मान, बोध गया में आयोजन
विश्व रिकॉर्ड धारी सात वर्षीय बालक यशराज गुप्ता का हुआ सम्मान

कल्पकथा परिवार द्वारा गीता श्री साहित्य भारती परिषद के मंच पर राजनारायण गुप्ता कैमी का सम्मान, बोध गया में आयोजन।
विश्व रिकॉर्ड धारी सात वर्षीय बालक यशराज गुप्ता का हुआ सम्मान।
प्रभु श्री राधा गोपीनाथ जी महाराज की कृपा से संचालित कल्पकथा साहित्य संस्था परिवार की संवाद प्रभारी श्रीमती ज्योति राघव सिंह ने बताया कि उप सचिव अर्चित सावर्णी ने कल्पकथा परिवार की ओर से सहभागिता करते हुए साहित्य, संस्कृति, एवं सेवा भाव के संगम के कार्यक्रम को विशिष्ठ गरिमा प्रदान की।
बोधगया बिहार में गीता श्री साहित्य भारती परिषद द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम के मंच पर संस्थापक राजनारायण गुप्ता कैमी जी को साहित्य, संस्कृति, समाजसेवा, में अग्रणी भूमिका के सम्मानित करते हुए अंगवस्त्र, श्रीफल, एवं प्रभु श्री राधा गोपीनाथ जी महाराज के दिव्य छवि चित्र प्रदान किया गया।
विशेष रूप से सात वर्षीय बालक यशराज गुप्ता द्वारा अल्पायु में साइकिल द्वारा भारत के तीर्थ क्षेत्रों की यात्रा के सम्मान हेतु आयोजित कार्यक्रम में बालक के यश और निष्ठा की सराहना करते अर्चित सावर्णी ने भविष्य हेतु मंगलकामनाएं प्रेषित की।
यशराज होटल दो मुहान बोधगया बिहार में आयोजित इस कार्यक्रम सह कवि सम्मेलन में डॉ सोनू रजक दरभंगा, हास्य कवि डॉ विनोद कुमार हंसोड़, डॉ नंदलाल जमशेदपुर, सुधीर सिंह सुधाकर निदेशक गीता श्री दिल्ली, अर्चित सावर्णी, राजनारायण गुप्ता कैमी, अर्चित सावर्णी, प्रकाश कुमार गुप्ता कार्यक्रम संयोजक, समेत बड़ी संख्या में साहित्य सुधि जन, मीडिया के बंधु, गणमान्य नागरिक, एवं दर्शक उपस्थित रहे।


