
जन्म दिन मुबारक
दोनो पिता. पुत्री
समीक्षा जी. मनीष जी
सदा ही. बहुत सुखद
बहुत सुंदर भाव के साथ
मानवीय मूल्यों पर दस्तक दे
जीवन को
अद्भुत आत्म विश्वास और
आस्था के साथ
जीते हुए
सकारात्मक ऊर्जा सदा ही
साथ लिए. ईश्वर को प्रतिदिन
धन्यवाद दे
उसके दिए जीवन पर
गर्व महसूस करें
जाति धर्म की
संकीर्ण सोच को
त्याग कर
सदा ही हर हाल में
प्रसन्न हो रहे
देखे ईश्वर को सदा ही
साथ .आशीर्वाद सदा ही
ईश्वर का
बहुत बहुत बधाई
पोती समीक्षा जी
बेटा मनीष जी
साधुवाद
डॉ राम शंकर चंचल झाबुआ
मध्यप्रदेश



