एम एस केशरी पब्लिकेशन द्वारा अक्टोपाइडर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की टीम का साक्षात्कार

एम एस केशरी पब्लिकेशन द्वारा अक्टोपाइडर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड की टीम का साक्षात्कार लिया गया। यह साक्षात्कार एक स्कूल मैनेजमेंट सिस्टम Eduphin पर आधारित है। इस साक्षात्कार में टीम द्वारा बहुत सारी जानकारियां दी गई। जहां इस आधुनिक समय में भी विद्यार्थियों को, शिक्षकों को, गार्जियन को और स्वयं स्कूल को जानकारी साझा करने में परेशानियां हो रही थी, वहीं पर इस डिजिटल दुनिया में Eduphin जैसे सिस्टम ने हर तरह की समस्या का निवारण किया गया है। ऑक्टोपाइडर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक माह के लिए फ्री डेमो दिया जा रहा है जिसमें आप सभी Eduphin को इस्तेमाल कर सकते हैं। इस Eduphin में कुल 18 फीचर्स है जो की आपकी स्कूल को यूनिक बनता है। पूरा साक्षात्कार देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल एम एस केशरी पब्लिकेशन पर जाए और पूरा वीडियो देखकर जानकारी पाए।।
मुस्कान केशरी
संस्थापिका
एम एस केशरी पब्लिकेशन




